मोतिहारी. राजाबाजार स्थित प्रेक्षा गृह के नजदीक बुधवार को स्वदेशी मेला का उद्घाटन सांसद राधा मोहन सिंह, डीएम सौरभ जोरवाल, डीडीसी डॉ. प्रदीप कुमार एवं उप महापौर ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता थे. सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज देश को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी अपनाना समय की आवश्यकता है.उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विदेशी वस्तुओं के बजाय देशी उत्पादों को प्राथमिकता दें. इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भी लोगों को स्वदेशी उत्पादों की ओर आकर्षित होने और स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने की अपील की है. स्वदेशी मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

