बारुण. समाज कल्याण विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता 2025 में बारुण प्रखंड के धनौती गांव निवासी मूक बधिर सुधांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम कर कीर्तिमान स्थापित किया है. मूक बधिर सुधांशु ने साबित कर दिया कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं, बल्कि मिसाल का सम्मान है. स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने अपने जिले, प्रखंड, गांव के साथ-साथ अपने पिता दिनेश सिंह व मां सीमा देवी का नाम भी रौशन किया. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुधांशु के पास न तो खेलने का साधन था और न ही मैदान, लेकिन अपनी लगन, जज्बा और हौसले से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. छोटी सी उम्र में ही वे प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर अब तक 20 स्वर्ण पदक, 12 सिल्वर पदक व छह कांस्य पदक जीत चुके हैं.
12.10 सेकंड में पूरी की दौड़
सुधांशु के पिता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 24 सितंबर के दौरान राज्य के 14 जिलों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 2618 दिव्यांग खिलाड़ी (महिला-413 एवं पुरुष-2205) ने भाग लिया. इनमें से जिला स्तर की प्रतियोगिताओं से 223 खिलाड़ी (महिला-29 एवं पुरुष-194) राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. सुधांशु ने प्रमंडल और राज्य स्तर पर दौड़ और शॉटपुट में चारों गोल्ड मेडल प्राप्त किए. वहीं, सौ मीटर की दौड़ उन्होंने मात्र 12.10 सेकंड में पूरी की.अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी ने किया सम्मानित
समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने सुधांशु को सम्मानित किया. सुधांशु की इस सफलता पर विधायक डब्लू सिंह, बीडीसी सदस्य रंजीत सिंह, प्रमुख धनिकलाल मंडल, विधायक प्रतिनिधि डॉ चंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने हर्ष जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

