13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बिहार अनुसचिवीय कर्मियों का 9 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल समझौते के बाद समाप्त, कार्य पर लौटे कर्मी

नौ अगस्त से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल सरकार से समझौता होने के बाद गुरुवार को देर शाम समाप्त हो गयी

बक्सर

. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के कर्मियों की 9 अगस्त से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल सरकार से समझौता होने के बाद गुरूवार को देर शाम समाप्त हो गयी. जिसके बाद जिले के कर्मियों ने शुक्रवार को गोपगुट महासंघ के नेतृत्व में बुनियादी विद्यालय से बैंड बाजा के साथ समाहरणालय तक मार्च किया गया.

जिसकेे बाद हड़ताल मे शामिल एकमात्र समाहणालय के कर्मी महेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को योगदान किया. कर्मियों की 10 सूत्री मांगों में पुराने पेंशन की मांग को छोड़कर शेष सभी मांगों को सरकार ने मान लिया गया है. जिसको लेकर कर्मियों ने अपनी विजय माना है. इसको लेकर शुक्रवार को बैंड बाजे के साथ विजय मार्च किया गया. उनकी मांगों में समाहरणालय संवर्ग के निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष से उत्क्रमित कर स्नातक या समकक्ष करते हुए वेतनमान वेतन स्तर-2 से वेतन स्तर-5 में करने हेतु वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया. साथ हीं उच्च वर्गीय लिपिक का वेतन स्तर-4 से वेतन स्तर-6, प्रधान लिपिक का वेतन स्तर-6 से वेतन स्तर-7 तथा सहायक प्रशासी पदाधिकारी का वेतन स्तर-7 से वेतन स्तर-9 में करने हेतु वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अन्तर्गत वित्तीय उन्नयन अगले ग्रेड वेतन व लेवल के बदले प्रोन्नति के पद सोपान के ग्रेड वेतन में करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजने, लिपिकों एवं अन्य कर्मियों तथा उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था के प्रावधान हेतु वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजने, लिपिकों एवं अन्य कर्मियों का दुर्घटना बीमा करने का प्रावधान को ले वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजने के साथ ही अन्य मांगों पर सहमति बनी है. ज्ञात हो कि सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव वी. राजेन्द्र तथा संघ के नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता के बाद सहमती बनी. इसके बाद लिखित प्रारुप जारी किया गया. शुक्रवार को अनुसचिवीय कर्मचारियों ने गोपगुट महासंघ के नेतृत्व में जिला में ढोल नगाड़ों के साथ विजय जूलूस निकाला तथा मांगे पुरी होने पर जमकर खुशी मनाई तथा मिठाईयां बांटी. अनुसचिवीय कर्मियों ने बुनियादी विद्यालय से विजय जूलूस निकाला जो समाहरणालय तक गया. राज्य सचिव गोपगुट महासंघ लवकुश सिंह ने कहा कि गोप गुट अपनी चट्टानी एकता तथा संघर्ष के बल यह ऐतिहासिक जीत हासिल की है तथा इस घमंडी सरकार को झुकने पर मजबुर किया है. जुलूस के माध्यम से महेन्द्र प्रसाद को योगदान कराया गया तथा उन्हें फूल माला से सम्मानित भी किया गया. जिन्होंने जिलेे में अकेले चट्टान की तरह मांगों को लेकर अडिग रहे. मौके पर लव कुश सिंह, नवल किशोर चतुर्वेदी, ओम प्रकाश कुमार, महेंद्र प्रसाद, जगदंबा पासवान, हरे राम राजभर, राकेश कुमार, सुरेश सिंह, दीपक कुमार, राजेंद्र पासवान, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, कैलाश कुमार, हरे कृष्णा सिंह, उपेंद्र यादव, मोहम्मद शाहिद अली, रामविलास प्रसाद, विकास कुमार, धर्मदेव सिंह, जय राम सिंह, प्रवीण कुमार, परमजीत चौधरी समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel