बड़हिया. स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सीओ राकेश आनंद ने की. बीडीओ प्रतीक कुमार की देखरेख में हुई. बैठक में नगर और प्रखंड क्षेत्र के 26 मंदिरों और पूजा पंडालों के सदस्य, समाज के प्रबुद्धजन और डीजे संचालक उपस्थित रहे. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने सभी समिति सदस्यों को डीएम के निर्देशों से अवगत कराया. बैठक में स्पष्ट किया गया कि देवी पूजन से लेकर विसर्जन तक डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नियम का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज होगी और डीजे जब्त कर लिया जायेगा. सुरक्षा के मद्देनजर सभी पंडालों पर सीसीटीवी की व्यवस्था करने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये गये. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक उन्माद या किसी समुदाय को ठेस पहुंचाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. बैठक में पूजा पंडाल समितियों की जन समस्याओं पर भी चर्चा की गयी और समाधान के आश्वासन दिये गये. इस दौरान अरविंद चौधरी, राजेश कुमार सिंह मंटू, प्रणव नाथ सिंह, मुन्ना वर्मा, निखिल कुमार, मन्नू कुमार, रंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. ———————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

