गोपालगंज. गोपालगंज शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कुत्तों का आतंक जारी है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के फतहा गांव का है. यहां गुरुवार की शाम को आवारा कुत्ते ने 15 लोगों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है और एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया गया है. घायलों में फतहा गांव के अदनान हाशमी, गुड़िया खातून, रिजवान अहमद, तल्हा अहमद, सुल्तान अहमद, रहीम अहमद, सहाना खातून और नाजिया बेगम शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों के बढ़ते हमले लोगों के लिए खतरा बन गए हैं. गांव के लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में लोग इन हमलों से परेशान हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द कार्रवाई कर आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाये. लोगों का कहना है कि कुत्तों के हमले न केवल रेबीज जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा रहे हैं बल्कि आम जीवन भी प्रभावित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

