जहानाबाद नगर.
स्थानीय उच्च विद्यालय घोसी के प्रांगण में जिला कमेटी के निर्णय के अनुसार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट ) मूल शाखा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष ने शिक्षकों की समस्या, संगठन के सुदृढ़ीकरण एवं आंदोलनात्मक कार्य पर विस्तार से बातें रखीं. बैठक में शिक्षक प्रखंड सचिव राम रतन कुमार ने शिक्षकों की समस्या निदान के लिए डीइओ द्वारा संघ से वार्ता के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण नहीं करने की कड़ी आलोचना करते हुए बैठक में इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही उनके इस तानाशाही रवैया के खिलाफ धारावाहिक आंदोलन चलाने की बात कही गयी. पूर्व में पदाधिकारी के साथ संघ की समझौत यथा- स्थानांतरित शिक्षकों का एलपीसी आउट जल्द से जल्द किया जाए, कालबद्ध प्रोन्नति के लिए वेतन निर्धारण में व्यापक धांधली, विशिष्ट विकलांग शिक्षकों का यात्रा भत्ता का भुगतान करने, सेवा पुस्त जिला कार्यालय में कई महीनों से जमा है, उसका निष्पादन करने, सभी प्रकार के बकाया का वेतन भुगतान करने, विशिष्ट -2 उत्तीर्ण शिक्षकों का प्रमाण पत्र वितरण करने, 34540 शिक्षकों का कालबद्ध प्रोन्नति एवं एमएएसपी का बकाया वेतन, शेष शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने, टीआरई- 3 में नियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान करने तथा उच्च न्यायालय एवं विभागीय आदेश का अनुपालन नहीं करने, शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई वेतन बंद एवं निलंबन की कार्रवाई, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप शिक्षक नेताओं ने लगायी|. सरकार द्वारा पुरानी पेंशन लागू नहीं करने के खिलाफ एनएमओपीएस के बैनर के तहत पांच सितंबर को जिला कार्यालय के समीप धरना देने, 12 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकालने एवं 14 सितंबर को पटना में पेंशन महा रैली में 1000 शिक्षक कर्मचारियों को ले चलने का लक्ष्य रखा. बैठक में पर्यवेक्षक के बतौर जिला सचिव सत्येंद्र कुमार के अलावा मो जनरल इरशाद, रंजीत कुमार भारती, सुशील कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, मो परवेज आलम, नीरज कुमार, सुभाष कुमार आजाद, मुकेश कुमार, रामरतन कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार रविदास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

