ग्रामीण कार्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, मानक विहीन निर्माण पर संवेदक को लगाई फटकार धरहरा ————————– धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंगलवा मे बन रहे सड़क में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत 26 लाख की लागत से बंगलवा धोबिया कोड़ा से यादव टोला सतघरवा गांव तक सड़क निर्माण में गड़बड़ी के मामले में जांच के बाद विभाग ने तत्काल इसे रोक दिया है. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि संबंधित संवेदक द्वारा मनमानी करते हुए सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर लोकल मैटेरियल के साथ – साथ जीएसबी की जगह लाल मिट्टी का उपयोग किया गया है. जो मानकों के पूर्णतः विपरीत है. शिकायत मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता मौके पर पहुंचें. निरीक्षण के दौरान सड़क पर पहाड़ी पत्थर, लोकल लाल मिट्टी और अन्य निम्नस्तरीय सामग्री का उपयोग स्पष्ट रूप से पाया गया. इस पर अधिकारियों ने संवेदक को कड़ी फटकार लगाई और कार्य पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दे दिया. विभाग के सहायक अभियंता शैलेन्द्र कुमार ने इस बताया कि संबंधित संवेदक के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार कर दिया गया है, ताकि निर्धारित मानक के अनुसार सड़क पर जीएसबी डालकर प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य कराया जा सके. ग्रामीणो ने बताया कि संवेदक खुलेआम पहाड़ी पत्थर और लोकल लाल मिट्टी का उपयोग कर सड़क पर डाल दिया है. विभाग के कनीय अभियंता सोनी कुमारी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर घटिया सामग्री के उपयोग की जानकारी मिलते ही जांच की गई. शिकायत सत्य पाए जाने पर विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है और मानक के अनुरूप ही आगे का कार्य कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

