12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिगो के बाद स्टार एयर ने की पूर्णिया से अहमदाबाद की सीधी उड़ान की घोषणा

15 सितंबर को और 29 सितंबर से होगी नियमित सेवा

उद्घाटन उड़ान 15 सितंबर को और 29 सितंबर से होगी नियमित सेवा

पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता की उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइंस के बाद देश की एक अन्य हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्टार एयर ने यहां से अहमदाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के दिन स्टार एयर की पहली उड़ान अहमदाबाद के लिए भरेगी. कम्पनी ने अपने वेबसाइट पर इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है. उद्घाटन उड़ान 15 सितम्बर 2025 को और नियमित समय सारणी 29 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगी. नयी उड़ान की घोषणा करते हुए स्टार एयर की चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने बताया कि यह नयी सेवा भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत अहमदाबाद, गुजरात (एएमडी) को पूर्णिया से जोड़ेगी.

सप्ताह में तीन दिन होगी यह सेवा

उन्होने बताया कि पूर्णिया से यह सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को उपलब्ध होगी. यह फ्लाइट अहमदाबाद से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर दिन के 2 बजकर 45 मिनट पर पूर्णिया पहुंचेगी साथ ही यह प्लेन पूर्णिया से शाम 3 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी और शाम 5 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद लैंड करेगी.स्टार एयर के मार्केटिंग हेड सौम्या सुदर्शन ने बताया कि यह पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा होगी. फिलहाल इस रूट पर 76 सीट वाले एयरक्राफ्ट का संचालन किया जाएगा. आनेवाले दिनों में अन्य स्थानों के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.

इंडिगो 17 सितंबर को भरेगी पहली उड़ान

इससे पूर्व इंडिगो एयरलाइंस ने 17 सितंबर से कोलकाता के लिए पहली उड़ान की घोषणा की है. इंडिगो एरलाइंस दिन के 4.25 बजे पूर्णिया से उड़ान भरकर 5.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी तथा 2.25 बजे दिन में कोलकाता से उड़ान भरकर 3.35 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. कोलकाता के लिए इंडिगो की उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को होगी. उन्होंने बताया कि अभी 78 सीटर विमान चलेगी जिसकी बुकिंग इंडिगो एप के माध्यम से भी की जा सकेगी.

स्टार एयर की घोषणा

“पूर्णिया हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. न केवल हमारे 29 वें स्टेशन के रूप में, बल्कि बिहार में हमारी पहली शुरुआत के तौर पर भी. अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच यह नई कड़ी व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसर खोलेगी और साथ ही सरकार के रीजनल कनेक्टिविटी मिशन को भी समर्थन देगी.”

शिल्पा भाटिया, चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर, स्टार एयर …………….

स्टार एयर उड़ान समय सारणी

S5 618: अहमदाबाद (AMD)–पूर्णिया (PXN) प्रस्थान: 12:15 बजे | आगमन: 14:45 बजेS5 619: पूर्णिया (PXN)–अहमदाबाद (AMD)

प्रस्थान: 15:15 बजे | आगमन: 17:45 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel