रांची. संत जेवियर्स कॉलेज के इको क्लब ‘धरामीत’ ने आज अर्बन ग्रीन स्पेस के महत्व पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम किया. अंतर्विभागीय रंगोली, मॉडल मेकिंग और फैशन शो जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. मुख्य अतिथि साइंटिफिक और फॉरेंसिक प्रयोगशाला के उप निदेशक डॉ अमित कुमार व विशिष्ट अतिथि कॉलेज के रजिस्ट्रार और ग्रीन कैंपस कमेटी के अध्यक्ष डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, एसजे और प्रो शालिनी मिंज उपस्थित थे. अतिथियों ने पैनल डिस्कशन में अर्बन ग्रीन स्पेस के महत्व पर अपने अनुभव और महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए. डिस्कशन सत्र का संचालन धरामीत क्लब की संरक्षिका डॉ नंदिता पांडेय ने किया. धरामीत क्लब के सदस्यों ने थीम के आधार पर नृत्य, नाटक व गायन की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ फादर फ्लोरेंस पूर्ति, और विभाग के प्राध्यापक डॉ अनुपमा भार्गव, डॉ नीलिमा ज्योत्सना टोप्पो, डॉ सुधांशु सिरिल कुजूर, प्रो सुधा रानी खलखो, प्रो पंकज कुमार, प्रो जगबंधु महतो, डॉ विक्रम बहादुर नाग, प्रो कविता टोपनो, प्रो रूमा भट्टाचार्य एवं प्रो शिल्पा किंडो उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में धरामीत के सदस्य जिसमें शुभम, तृषा, अंजली, अपर्णा, इला, करन, रितिक, हरिओम, रवि, सुप्रिया, विद्या, दीपा, शाइनी, हेमा, नेहा, बुशरा, मिस्बा सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

