कुर्साकांटा. राष्ट्रीय खेल दिवस व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर रविवार को एसएसबी 52वीं बटालियन के बी कंपनी कुआरी ने एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में एसएसबी के जवान, स्कूली बच्चे व स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. जिसने देशभक्ति व खेल भावना को एक साथ जीवंत किया. एसएसबी के सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मेजर ध्यानचंद ने भारत को हॉकी में 1928, 1932 व 1936 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलाकर विश्व पाताल पर देश का नाम रौशन किया. तिरंगा यात्रा के दौरान जवानों व ग्रामीणों के साथ युवाओं ने एकजुट होकर तिरंगे के साथ हर्षोल्लास के साथ मार्च किया. जो क्षेत्र में एकता व समर्पण का प्रतीक बना. तिरंगा यात्रा व खेल आयोजनों के माध्यम से एसएसबी ने एक बार फिर देश सेवा व सामाजिक एकता का संदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

