10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: लनामिवि के खेल एवं सांस्कृतिक विभाग का कैलेंडर जारी

Darbhanga News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा सत्र 2025-2026 का आधिकारिक कैलेंडर रविवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने जारी किया.

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा सत्र 2025-2026 का आधिकारिक कैलेंडर रविवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने जारी किया. वार्षिक खेल कैलेंडर जारी करते हुए कुलपति ने कहा कि खेल केवल शारीरिक दक्षता का साधन नहीं, बल्कि मानसिक सशक्तिकरण, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास का भी माध्यम है. विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं छात्रों में टीम भावना, सहयोग और उत्कृष्टता की भावना को सुदृढ़ करती है. मौके पर कुलपति ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं प्रतिभागियों को शुभकामना दी. कहा कि वार्षिक प्रतियोगिताएं छात्रों में खेल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगी.

वहीं खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कहा कि कुलपति के दूरदर्शी व कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति कर रहा है. जोनल स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी विश्वविद्यालय के छात्र अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. जारी खेल कैलेंडर सभी महाविद्यालयों व विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा. उन्होंने आयोजक महाविद्यालयों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का आग्रह किया, जिससे टीम गठन एवं चयन प्रक्रिया सुचारु तरीके से आगे बढ़ सके. कैलेंडर लोकार्पण के मौके पर खेल व संस्कृति विभाग के मनीष राज व सुमित कुमार झा भी मौजूद थे.

सत्र 2025-26 की अंतर-महाविद्यालय खेल एवं सांस्कृतिक प्रमुख प्रतियोगिताएं

कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता -पीजी एथलेटिक्स, एलएनएमयू, 10 से 12 सितम्बर 2025कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता- एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय – 14 से 16 सितम्बर 2025किक-बॉक्सिंग, जूडो, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कराटे व वुशु प्रतियोगिता-पीजी एथलेटिक्स, एलएनएमयू 18 से 20 सितम्बर 2025युवा उत्सव- पीजी एथलेटिक्स, एलएनएमयू एवं डॉ एपीजेअब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में आठ से 11 अक्टूबर 2025वॉलीबाल (महिला) प्रतियोगिता- महिला कॉलेज समस्तीपुर में 13 व 14 अक्टूबर 2025वॉलीबाल (पुरुष) प्रतियोगिता -आरबीएस कॉलेज 18 व 19 अक्टूबर 2025एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पुरुष/महिला)-खेल एवं सांस्कृतिक विभाग, एलएनएमयू, तीन से पांच नवम्बर 2025क्रिकेट (महिला, जिला स्तर) प्रतियोगिता- महिला कॉलेज समस्तीपुर – छह व सात 2025बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष/महिला)- एमके कॉलेज, लहेरियासराय आठ व नौ नवंबर 2025टेबल टेनिस प्रतियोगिता- सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा- 10 व 11 नवम्बर 2025बैडमिंटन प्रतियोगिता-आरबी कॉलेज दलसिंहसराय- 13 व 14 नवम्बर 2025योग प्रतियोगिता-नागेंद्र झा महिला कॉलेज लहेरियासराय -16 और 17 नवम्बर 2025हैंडबॉल प्रतियोगिता-एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा आठ व नौ दिसंबर 2025फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता- एमआरएम कॉलेज दरभंगा-11और 12 दिसम्बर 2025फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता- एपीएसएम कॉलेज, बरौनी – 15 से 17 दिसम्बर 2025बॉल-बैडमिंटन प्रतियोगिता-सीएमबी कॉलेज घोघरडीहा- 18 से 22 दिसम्बर 2025क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता-एपीएसएम कॉलेज बरौनी- 23 और 24 दिसम्बर 2025शतरंज प्रतियोगिता- सीएम कॉलेज दरभंगा- 7 और 8 जनवरी 2026खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता-मौलाना एमएचटीटी प्रशिक्षण कॉलेज समस्तीपुर-10 और 11 जनवरी 2026खो-खो (महिला) प्रतियोगिता- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा-21 और 22 जनवरी 2026चयन ट्रायल कार्यक्रमकायाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता- एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय- 18 और 19 नवम्बर 2025रोइंग प्रतियोगिता- एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय- 20 और 21 नवम्बर 2025रग्बी प्रतियोगिता- जीडी कॉलेज बेगूसराय- 24 और 25 नवम्बर 2025कुश्ती प्रतियोगिता- समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर- 27 और 28 नवम्बर 2025

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel