मशरक. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें कुल दो सौ छह मरीजों का स्वास्थ्य जांच परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवा दिया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में मशरक सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी आनंतनारायण कश्यप,प्रभारी चिकित्सक एसके विद्यार्थी सहित अनुमंडल अस्पताल सोनपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ अम्बालिका कुमारी, बनियापुर रेफरल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ नीरज कुमार सिंह सहित आधा दर्जन कुशल चिकित्सक मौजूद रहे. स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर पहले से किये गये प्रचार प्रसार के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लग गयी. जिसमे सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. हालांकि स्वास्थ्य कैंप में प्रखंड क्षेत्र की महिलाए, बच्चे, बूढ़े सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न परेशानी को लेकर शिविर मे पहुंचे और जांचोपरान्त चिकित्सकीय परामर्श और दवा लेने के बाद सरकार के इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जमकर प्रशंसा की. मशरक सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी आनंतनारायण कश्यप ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक स्वास्थ्य सेवा पखवारा का आयोजन किया गया है. जिसमें चिकित्सकीय जांच के साथ पौष्टिक आहार और खान-पान और रहन-सहन की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने का परामर्श दिया जा रहा है. सभी तरह कि जांच और दवा उपलब्ध करायी जा रही है. स्वास्थ्य जांच शिविर में सुगर, ब्लड प्रेशर, गठिया, आंख, दांत सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंचे. जिनका जांच के बाद उपचार कर चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त दवा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

