12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: फुटप्रिंट के जरिये पकड़ा गया सोनू यादव हत्याकांड का आरोपी

Dhanbad News: सिटी एसपी ने बताया कि हत्या के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से फुटप्रिंट लिया था जिसमें पता चला कि हत्या करने वाला नौ या 10 नंबर का चप्पल पहनता है उसके बाद पुलिस सोनू के कई दोस्तों को उठाया और पूछताछ की गयी और उनका भी फुट प्रिंट लिया गया, लेकिन फुटप्रिंट का मिलान नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने तुलसी उर्फ फेकन को पकड़ा और जब उसके फुटप्रिंट से मिलान किया गया तो वही आरोपी निकला.

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर मटकुरिया बस्ती में रहने वाला सोनू यादव हत्याकांड में पुलिस ने उसके दोस्त तुलसी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा और चप्पल बरामद किया गया है. उक्त जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में जानकारी दी. इस दौरान डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, एएसआइ गुड्डु कुमार व अन्य मौजूद थे. सिटी एसपी ने बताया कि हत्या के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से फुटप्रिंट लिया था जिसमें पता चला कि हत्या करने वाला नौ या 10 नंबर का चप्पल पहनता है उसके बाद पुलिस सोनू के कई दोस्तों को उठाया और पूछताछ की गयी और उनका भी फुट प्रिंट लिया गया, लेकिन फुटप्रिंट का मिलान नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने तुलसी उर्फ फेकन को पकड़ा और जब उसके फुटप्रिंट से मिलान किया गया तो वही आरोपी निकला.

पहले बैठकर गांजा पीया फिर हत्या कर टंकी में फेंका सोनू का शव

पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जब तुलसी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पहले वह वेल्डिंग का काम करता था, लेकिन कुछ दिन पहले काम छूट गया था और इसी बात को लेकर सोनू हमेशा जलील करता था. कुछ दिन पूर्व मारपीट व गाली-गलौज भी हो गयी थी. इसी कारण उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के दिन सोनू आंगनबाड़ी केंद्र में बैठकर गांजा पी रहा था, तभी तुलसी भी पहुंचा और दोनों बात करने लगे, तेज बारिश हो रही थी. तभी तुलसी ने प्लान बनाया की सोनू की हत्या कर दी जाये. इसके बाद वह अपने घर गया और चाकू लेकर आया और उस पर हमला करने लगा. जब वह बुरी तरह से घायल हो गया तो उसका गला काट कर सैफ्टिक टैंक में डाल दिया.

पुलिस के सामने तुलसी ने ही की थी सोनू के शव की शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि जब हत्या की जानकारी मिली तो पुलिस गयी थी, उस दौरान देखा की टंकी के अंदर किसी युवक की हत्या कर फेंक दिया गया है. उस समय भी तुलसी वहीं पर मौजूद था और उसी ने शिनाख्त की थी, कि लगता है सोनू का शव है. और बहुत देर तक रुका और फिर चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel