18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारासात ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद इशाद के बेटे का नाम भी एसएससी के अयोग्य शिक्षकों की सूची में

किस आधार पर उन्हें अयोग्य घोषित किया गया?

बारासात. बारासात एक नंबर पंचायत समिति के पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्माध्यक्ष व तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद इशाद के बेटे नाजीबुल्लार का नाम भी एसएससी के अयोग्य उम्मीदवारों की सूची में आया है. इसे लेकर नाजीबुल्लार का कहना है कि अगर ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की गयी है, तो एसएससी ने अयोग्य की सूची कैसे प्रकाशित की? एसएससी ने यह सूची किस आधार पर प्रकाशित की है. किस आधार पर उन्हें अयोग्य घोषित किया गया? उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि वह इसे लेकर अदालत जायेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी नौकरी मिलने का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब विरोधियों का दुष्प्रचार है. इसके पीछे विरोधियों की राजनीतिक मंशा हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर वह नौकरी पाने के लिए किसी को चार आने भी दिये हैं, तो इसे कोई साबित करे. अगर साबित हो गया, तो अदालत जो भी सजा देगी, उसे वह स्वीकार करेंगे. अंतिम में सूची में आया तृणमूल विधायक की बेटी का नाम: अयोग्य शिक्षकों की सूची सार्वजनिक होते ही हंगामा मच गया है. उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदुर रहमान की बेटी का नाम आधी रात को एसएससी की दागी सूची में जोड़ा गया. सूची में कुल दो नाम आधी रात को जोड़े गये थे, जिससे अयोग्य शिक्षकों की संख्या 1804 से 1806 हो गयी. विधायक ने कहा कि उनलोगों ने कोर्ट में केस किया है. बेटी और दामाद इस मामले को देख रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. हमीदुर रहमान की बेटी रोशनारा बेगम का नाम पहली सूची में नहीं था. आधी रात को हमीदुर रहमान की बेटी का नाम एसएससी की दागी सूची में जोड़ा गया. रोशनारा 2018 से कालीगंज हाइस्कूल में पढ़ा रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel