संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के लिए चयनित कुल 100 पैक्स को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कृत किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वाले पैक्स की न सिर्फ कार्यकुशलता में वृद्धि होगी बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा. योजना के तहत राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार (15 लाख रुपये) बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड के सोनापुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति को, दूसरा (10 लाख रुपये) कैमूर के मोहनिया प्रखंड के दादर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति को और तृतीय पुरस्कार (सात लाख रुपये) जमुई जिला के बरहट प्रखंड के गुगलडीह प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति को प्रदान किया गया. इसके अलावा अन्य कुल 97 पैक्स को भी जिला स्तरीय प्रथम (पांच लाख रुपये) द्वितीय (तीन लाख रुपये) तृतीय (दो लाख रुपये) पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

