एसकेजे लॉ कॉलेज में राज्यपाल से मिलकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन दीपक 18 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में संयुक्त छात्र संगठन ने पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को धरना दिया. इसके बाद एसकेजे लॉ कॉलेज के कार्यक्रम में आये राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर विवि की वर्तमान अराजकता से अवगत कराया. साथ ही राज्यपाल ने विस्तृत वार्ता के लिए प्रतिनिधि मंडल से राजभवन आकर मिलने को कहा. छात्र प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विवि द्वारा आयोजित पैट परीक्षा पेपर लीक मामले में दोषी छात्र पर तो कार्रवाई हुई, लेकिन दोषी पदाधिकारियों को छोड़ दिया गया. छात्र राजद नेता डॉ चंदन यादव व एआइएसएफ के जिला सचिव कंचन विद्रोही, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष बसंत सिंह सिद्धू भी धरना में शामिल रहे. कार्यक्रम के उपस्थित छात्र लोजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष आदित्य कर्ण, बीसीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह, छात्र नेता पंकज सिंह, तैयब खान, कारण सिंह, पवन सिंह, मृणाल कौशिक, प्रकाश प्रियदर्शी, दीपक ठाकुर, अंकित सिंह, अभिषेक कुशवाहा, समीर झा, अभिषेक सहनी, राघवेंद्र यादव, अभिजीत शर्मा, चंदन पासवान, रमण शुक्ल, गुलशन, शुभम सिंह, शम्स रज़ा, अमरनाथ सहित अन्य छात्र शामिल रहे. शुक्रवार को विवि में कुलपति व कुलानुशासक का पुतला दहन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

