25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, शीघ्र जारी होगा परिणाम

1.30 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में हुए हैं शामिल

कॉपियों की स्कैनिंग व परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया हुई शुरू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से

1.30 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में हुए हैं शामिल

कॉपियों की स्कैनिंग व परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया हुई शुरू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. उर्दू व पर्सियन की कुछ कॉपियों का मूल्यांकन बचा है. यह भी सोमवार को पूरा हो जायेगा. साइंस और कॉमर्स की कॉपियाें की जांच पहले ही पूरी हो चुकी है. ऐसे में कॉपियों की स्कैनिंग व टेबुलेशन का कार्य शुरू हो गया है. उम्मीद है कि 15 जून से पूर्व इसका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. पेंडिंग की समस्या कम से कम हो, इसको लेकर विवि की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

15 से पूर्व परिणाम जारी

बताया गया है कि 15 से पूर्व परिणाम जारी कर दिया जायेगा. इस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है. कॉलेजों की ओर से इ-मेल पर प्रायोगिक परीक्षा व इंटरनल का अंक भेजा गया है. इसका मिलान किया जा रहा है. जिन कॉलेजों ने अबतक प्रायोगिक परीक्षा व इंटरनल का अंक नहीं भेजा है. उन्हें कहा गया है कि वे शीघ्र अंक विवि को उपलब्ध करा दें. अंक नहीं उपलब्ध कराने की स्थिति में उनके कॉलेज को छोड़कर शेष का रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसके लिए वे स्वयं दोषी होंगे.

कुछ कॉलेजों की ओर से अबतक अंक उपलब्ध नहीं कराया गया है. बता दें कि पूर्व में भी कई कॉलेजों ने प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं भेजा था. विवि की ओर से कई बार रिमाइंडर भेजे जाने पर भी जब कॉलेजों ने नहीं सुना तो उन्हें छोड़कर शेष का परिणाम जारी कर दिया गया था. इस कारण उन कॉलेजों के विद्यार्थियों का परिणाम पोर्टल पर नहीं दिख रहा था. अब भी छात्र संवाद में समस्याओं को लेकर संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थी पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel