बेनीपट्टी . अरेर थाना पुलिस ने ढंगा पूरवारी टोल में कार्रवाई कर नौ बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान अरेर थाना के ढंगा गांव निवासी गणेश कुमार राय के रूप में की गई है. एसआइ अमित कुमार सिंह दल-बल के साथ शनिवार की रात गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान ढंगा पूरवारी टोल पहुंचे, पुलिस वाहन को देख तस्कर भागने लगा. पुलिस बल ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तस्कर की झोपड़ी की तलाशी में नौ बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस शराब जब्त और तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

