सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन कन्हौली बीओपी के जवानों ने शुक्रवार को गांजा के साथ बाइक सवार नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के गोरइता गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी रामबाबू साह के पुत्र राजेंद्र साह के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कन्हौली पेट्रोल पंप के पास स्थित पिलर संख्या 330 से उक्त गिरफ्तारी की गयी है. तस्कर के बैग की तलाशी में 5.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की उसकी ग्लैमर बाइक जब्त की गयी है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जब्त गांजा, बाइक व गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई टीम में सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, मुख्य आरक्षी महेश कुमार यादव, मुकेश कुमार, आरक्षी विकास कुमार मुकेश आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

