संवाददाता, पटना जदयू के एमएलसी और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का बजट विकास का बजट है. 2025 -26 में 3.16 लाख करोड़ रुपये का बजट घोषित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 हजार करोड़ रुपये अधिक है. 2004-05 में बिहार के बजट का आकार 23,885 करोड़ रुपये था, जो 2025-26 में बढ़ कर तीन लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये हो चुका है.यानी इस दौरान बजट का आकार 13.27 गुना बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि बिहार बजट में केवल शिक्षा के लिए करीब 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो 2004 के कुल बिहार बजट से ढाई गुना अधिक है. पूंजीगत एवं वित्तीय ढांचे में सुधार पर जोर दिया गया है. साथ ही आय-व्यय के बीच सामंजस्य पर जोर एवं राजकोषीय घाटा तीन प्रतिशत तक करने की कोशिश की गयी है. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गये. साथ ही हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की गयी है. हाशिए पर पड़े छात्रों की सहायता के लिए एससी-एसटी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति दोगुनी की गयी है. चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 20,335 करोड़ रुपये दिये गये हैं. सभी अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल स्थापित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

