महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न से बचाव के लिए निजी संस्थानों में आंतरिक समिति का किया जा रहा गठन
लखीसराय. महिला व बाल विकास निगम के तत्वाधान में व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के सहयोग से कार्यस्थल पर महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न से बचाव के लिए निजी संस्थानों में आंतरिक समिति के गठन के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में नया बाजार गौशाला गली स्थित ऐसीवो पब्लिक स्कूल में आंतरिक समिति का गठन किया गया. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि प्रत्येक कार्यस्थल जहां 10 या 10 से ज्यादा कर्मी कार्यरत हैं, वहां आंतरिक समिति का गठन करना अनिवार्य है. आंतरिक समिति गठन करने का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण का निर्माण करना, लैंगिक उत्पीड़न से बचाना तथा निर्भीक होकर अपने कार्यालय को संपन्न कर सके. इसके लिए आंतरिक समिति का गठन किया जा रहा है. आंतरिक समिति का गठन नहीं करने वाले संस्थानों पर 50 हजार रुपये का जुर्माने का दंड का प्रावधान है. आंतरिक समिति में लक्ष्मी कुमारी को अध्यक्ष, बाहरी सदस्य के रूप में शशि बाला भदानी, सदस्य के रूप में रजनी कुमारी व पंकज कुमार सत्यार्थी को रखा गया. मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार सहित विद्यालय के कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.—————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

