10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : युवक पर छह राउंड फायरिंग, अपराधी धराया

शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज मोड़ पर अपराधियों ने एक युवक पर जान मारने की नीयत से छह राउंड फायरिंग किया. हालांकि युवक किसी तरह जान बचाकर भाग निकला.

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज मोड़ पर अपराधियों ने एक युवक पर जान मारने की नीयत से छह राउंड फायरिंग किया. हालांकि युवक किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. इस मामले में पुलिस ने गोलीबारी की सूचना मिलते ही मीरगंज मोड़ पहुंचे जहां ग्रामीणों ने भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी को पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़ा गया अपराधी परसबिगहा थाना क्षेत्र के किन्दुई गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में विजय यादव ने गांव के ही मुन्ना यादव, अजीत यादव सहित चार नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरा बेटा शशि यादव टेहटा मेले से गाय खरीद कर अपने घर लौट रहा था. जैसे ही मीरगंज मोड के पास पहुंचा वैसे ही उपरोक्त लोग घात लगाकर बैठे हुए थे. मेरा बेटा को आते देख उपरोक्त लोगों ने उसे घेर कर गाली-गलौज करते हुए मारने लगा. इसी बीच मिथिलेश यादव बोला कि गोली मार दो तभी मुन्ना यादव एवं राहुल कुमार अपने-अपने हाथ में लिये कट्टा से फायर कर छह राउंड फायरिंग किया. हालांकि किसी तरह जान बचाकर भागा और गांव में पहुंचा. शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े तब ग्रामीणों को आते देख सभी लोग भागने लगे. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने राहुल कुमार को पकड़ लिया और मारपीट भी की. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने उसे सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel