13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में छह की मौत, 20 लोग घायल

Rourkela News: राउरकेला से कोइड़ा जा रही बस की एनएच-520 पर एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी.

Rourkela News: राउरकेला से कोइड़ा जा रही लिंगराज बस (ओडी-23सी-8777)की गुरुवार को केबलांग थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर रॉक्सी के पास लौह आयस्क लदे एक ट्रक (सीजी-22एएफ-9273) के साथ आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गये. कोइड़ा में हुए हादसे में मारे गये लोगों के प्रति पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दु:ख जताया है.

मृतकों में बस का कंडक्टर और तीन महिलाएं भी शामिल

मृतकों की पहचान राक्सी गांव की पुष्पा गोप (56), मेरी नाग (50), सत्यभामा ठाकुर (55), मंचबेड़ा के कर्मपाल सिंह (45) और बस के कंडक्टर शबर बाला (52) के रूप में हुई है. लगभग 20 लोगों को विभिन्न माध्यमों से बचाया गया और केबलांग अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद, 12 से अधिक गंभीर हालत में राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि, रास्ते में ही एक और युवक की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने घटनास्थल से शवों को बरामद कर कर लहुणीपाड़ा अस्पताल भेज दिया.

कटर से काटकर बस से यात्रियों को निकाला

बस के अलग-अलग हिस्सों को कटर से काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया.पश्चिमांचल रेंज के डीआइजी ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि बस और ट्रक के बीच टक्कर के तत्काल बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया. घायलों का इलाज लहुणीपाड़ा और कोइड़ा के अस्पताल में चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम

घटनास्थल पर मौजूद केबलांग थाना के उप-निरीक्षक बासुदेव बेहरा के अनुसार, सड़क पर मरम्मत कार्य के कारण बस गलत दिशा में चल रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. दुर्घटना के बाद यह मार्ग जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा गया, जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel