13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: निगमानंद विहार में दिनदहाड़े सेंधमारी कर लाखों की चोरी के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

Sambalpur News: बरगढ़ टाउन थाना पुलिस ने निगमानंद विहार में सेंधमारी कर चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Sambalpur News: टाउन थाना क्षेत्र के निगमानंद विहार में चार सितंबर को हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. चार सितंबर, 2025 की दोपहर 1:00 से 5:00 बजे के बीच 55 वर्षीय हेमलबती साहू के घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर सोने के झुमके (8 ग्राम), एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक होंडा एसपी मोटरसाइकिल (नंबर ओडी-15-यू-5370) और 1000 रुपये नकद चुरा लिये थे.

पुलिस टीम बनाकर कर रही थी जांच

पीड़िता शाम 6:00 बजे जब घर लौटी, तो घटना का पता चला. उसने तुरंत टाउन थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और तकनीकी जांच व गुप्त सूचना के आधार पर छह आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में घुलिपाली निवासी मनीष प्रधान (24), शंभू भोई (22), आशीष भोई (26), आशाकिरण निवासी सुजीत उर्फ बाला नाइक (24), भेड़ेन थाना के टंगरपाली निवासी मनोज भुई (22) और बरबापी थाना क्षेत्र के बुड़ामुंडा निवासी चंद्रभानु उर्फ भूतुलु प्रधान (37) को शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गयी संपत्ति बरामद की है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

बरगढ़ : बरपाली में अवैध पटाखों की बड़ी खेप जब्त, एक गिरफ्तार

बरपाली पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़गांव क्षेत्र में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखों की बिक्री की जा रही है. इसके आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में लगभग दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के पटाखे जब्त किये गये. पुलिस ने मौके से ओड़ियापाड़ा निवासी पबित्र मेहर (44) को गिरफ्तार किया. उसके पास से विभिन्न ब्रांड के हजारों पटाखों के पैकेट बरामद हुए, जिनमें गन गन पॉप पॉन, इलेक्ट्रिक स्पार्कलर्स, फ्लावर पॉट्स, बुलेट बम, टॉप टाइगर, लैला-मजनू क्रैकर्स, स्काई शॉट समेत कई प्रकार के पटाखे शामिल हैं. जब्त खेप में केवल स्पार्कलर्स (लाल, हरे और इलेक्ट्रिक) के सैकड़ों पैकेट मिले हैं. पुलिस का अनुमान है कि त्योहार से पहले इन पटाखों की अवैध बिक्री की योजना थी. आरोपी को अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने कहा है कि बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel