सीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के समीप बुधवार की संध्या गोपी पतियांव के मुखिया राधा साह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना उस समय हुई जब मुखिया अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर नरहन घाट से किसी करीबी के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद घायल मुखिया को उसके दोस्तों ने ग्रामीणों की मदद से रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 32 वर्षीय राधा गोंड़ जिले के कम उम्र के मुखियाओं में से एक थे और अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. परिजन और ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने मुखिया का पीछा किया और वीरान स्थान देखकर वारदात को अंजाम दिया. बाइक पर बीच में बैठे मुखिया को अपराधियों ने सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. एसपी विक्रम सिहांग ने बताया कि अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने रघुनाथपुर थाना के सामने शव रखकर मांझी-गुठनी मार्ग जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने थानाध्यक्ष को हटाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर पहुंची एसडीपीओ टू गौरी कुमारी ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी और सभी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील की है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर सम्भव कदम उठाया जा रहा है. यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है और ग्रामीण क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की चुनौती को उजागर करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

