गुठनी. थाना क्षेत्र के जतौर-सेमाटार मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुरवार गुंडी गांव के तीनमुहानी के समीप जांच शुरू की. पुलिस ने एक टीम बनाकर आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान यूपी की तरफ से आ रही कार को रोक कर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान वाहन से 31 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के हाटा टोला सिसई गांव निवासी शकील अंसारी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सीवान स्टेशन पर ट्रेन से 22 लीटर से अधिक शराब बरामद
सीवान. रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को गाड़ी संख्या 12524 से भारी मात्रा में शराब बरामद की. वाराणसी कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर टीम ने कोच एस-6, बर्थ नंबर 27 की तलाशी ली. सुबह 9:25 बजे सीवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई कार्रवाई में दो बैग और दो झोलों में छिपा रखी कुल 22.440 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 15,540 रुपये है. तलाशी अभियान में आरपीएफ एएसआइ मयंक भूषण तिवारी, एएसआइ सुरेश कुमार यादव, जीआरपी एसआइ रमेश कुमार सिंह और उनके सहयोगी शामिल थे. बरामद शराब को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी सीवान को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

