सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित एक कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. कोचिंग चलाने वाले शिक्षक ने ही शिक्षा के मंदिर को नापाक हरकतों से तार-तार कर दिया है. हालांकि पीड़ित छात्रा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. चैनपुर पुलिस ने बताया कि छात्रा की ओर से लिखित शिकायत दी गयी है, जिसमें चैनपुर निवासी अच्छेलाल पटेल के पुत्र श्रीकांत पटेल ने पढ़ाई के दौरान छात्रा के साथ छेड़खानी की. इसके आधार पर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक अपने घर में ही कोचिंग चलाता है. हाल ही में पीड़िता ने कोचिंग में दाखिला लिया था. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि आरोपित शिक्षक ने उसे निर्धारित समय से पहले अपने कोचिंग में बुला लिया था और उसके साथ अश्लील हरकत करना लगा, जिसका विरोध कर छात्रा किसी तरह जान बचाकर घर भागी. इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष निशांत गौरव ने कहा कि पीड़िता के परिजनों और छात्रा की शिकायत पर बीएनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा दिया गया है.
किशोरी को भगा ले जाने की प्राथमिकी
दरौंदा.
थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को भगा ले जाने के मामले में पिता के आवेदन पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर बताया कि मेरी लड़की गुरुवार को सुबह में महाराजगंज सिलाई करने के लिए गयी थी. काफी देर तक घर नहीं लौटी तो सगे-संबंधी एवं आसपास खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है