प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुजराम से चुकरू जानेवाले पथ में जनुम मोड़ के पास एक सिर कटी लाश मिली है. मृतक लगभग 30 वर्षीय युवक है. उसका सिर्फ धड़ ही पाया गया है. सिर का कहीं भी पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने किसी युवक के धड़ को देखा. इसकी सूचना मारंगहादा पुलिस को दी गयी. मारंगहादा पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने धड़ को बरामद कर लिया है. वहीं सिर की काफी खोजबीन की गयी. सिर की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. वहीं ड्रोन के माध्यम से भी सिर की खोजबीन की गयी. काफी खोजबीन के बाद भी सिर का कहीं पता नहीं चल सका. वहीं एफएलएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. इधर इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ वरुण रजक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की तहकीकात की. इसके बाद भी खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. सिरकटी लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस के अनुसार हत्याकांड को कहीं और अंजाम दिया गया है. इसके बाद केवल धड़ को लाकर वहां फेंक दिया गया है. इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने कहा कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी है. पुलिस शव का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए आसपास के थाना में सूचना दी गयी है. शव के शिनाख्त के आगे की कार्रवाई की जायेगी. हत्याकांड को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है