औरंगाबाद शहर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य से मिलकर सम्मानित किया. महाविद्यालय में एमलिस समेत नौ विषयों की पढ़ाई शुरू होने की अधिसूचना जारी होने पर हर्ष जताया और प्राचार्य के प्रति आभार जताया. विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभय कुमार ने बताया कि एबीवीपी के लंबे संघर्ष का सुखद परिणाम मिला है. विश्वविद्यालय के कुलपति व सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य बधाई के पात्र है. ज्ञात हो कि एबीवीपी इन सारे विषय को लेकर लगातार कई साल से संघर्षरत था. पिछले दिनों एबीवीपी के कार्यक्रम में पहुंचे कुलपति को ज्ञापन देकर सारे विषय को अवगत कराया गया था. जिसे कुलपति ने सिंडिकेट की बैठक से पारित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. नगर मंत्री प्रभात कुमार ने बताया कि लगातार इस विषय के लिए महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक आंदोलन तथा रचनात्मक गतिविधि के माध्यम से छात्र हित में अभाविप ने संघर्ष किया था. आने वाले समय में औरंगाबाद के विभिन्न महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू हो इसके लिए संघर्ष किया जायेगा तथा महाविद्यालय के अंदर शैक्षणिक वातावरण को बनाए रखने हेतु अन्य गतिविधि के माध्यम से छात्रों को परिसर में लाने हेतु अभियान चलाया जायेगा. मौके पर इकाई मंत्री प्रियंका सिन्हा, गोल्डी सिंह, राहुल सिंह, निशांत तिवारी, राणा मुकुल, आदित्य सिंह, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

