सिमरिया. उदयन पब्लिक स्कूल तेतरमोड़ में रविवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता मिलन सह वनभोज का आयोजन किया गया, जिसमें झामुमो केंद्रीय सदस्य मनोज चंद्रा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए. मनोज चंद्रा ने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्रमुखता के आधार पर दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को और मजबूत करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें. इसके बाद सभी ने वनभोज में विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रमन साहू, सचिव भूपेंद्र ठाकुर, प्रमुख रोहन साहू, जिप सदस्य देवनंदन साहू, कृष्णा साहू, सलीम अख्तर, पुरन राम, विनोद महतो, संदीप साहू , नमेधारी महतो, मालेश्वर साहू, सुरेश पंडित, प्रकाश कुमार, रवि वर्मा, राजेश यादव, खेमलाल साहू, मो नासिर समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

