घर की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त किया सिमरिया. पुंडरा पंचायत के सिकरी चातर गांव में गुरुवार की रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने एक मवेशी को मार डाला और चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी के हमले में मारा गया एक बैल गांव के ही प्रेम यादव का था, जबकि सुरेंद्र यादव के घर की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं एक एकड़ में लगी फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. किसानों ने बताया कि देर शाम एक हाथी गांव में आ धमका और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. मशाल जला कर किसी तरह हाथी को गांव से खदेड़ा़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी़ प्रभावित किसानों ने विभाग से मुआवजा देने की मांग की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

