कांके.
चामा मौजा में हुई आदिवासियों की जमीन लूट मामले में सीआइडी की एसआइटी (जमीन मामले) टीम कांके क्षेत्र के चामा गांव पंहुची. जमीन लूट मामले में चामा के 40 रैयतों ने एसआइटी कार्यालय में आवेदन देकर कमलेश कुमार द्वारा लूटी जमीन को बचाने की मांग की थी. मामले की जानकारी व सत्यापन के लिए टीम ने पहले स्थल निरीक्षण किया. उसके बाद शिविर लगाकर टीम ने आदिवासी रैयतों से एक-एक कर जमीन के कागजात लेकर जांच व पूछताछ कर रिकार्ड की. वहीं कई नये रैयतों ने अपनी बात रखी. भुक्तभोगी नये रैयतों को कार्यालय में आवेदन देने की बात कही गयी. रैयतों का कहना था कि हमारी जमीन लूट का मुख्य सूत्रधार बीके सिंह हैं. उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बताया कि कमलेश कुमार हमलोग से ठगी कर हमारी जमीन लूटी है. ज्ञात हो कि चामा आदिवासी जमीन मामले में इडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सीआइटी की टीम ने कहा आदिवासी रैयतों की जमीन की जांच की जा रही है. कमलेश द्वारा कब्जा वाले जमीन की जांच की जा रही है. टीम जल्द ही जांच कर फैसला करेगी. मौके पर डीएसपी प्रदीप पाॅल, डीएसपी सुमन नाग, कांके थाना प्रभारी सुशील कुमार, एसआइ कफील अहमद, टीम में एसआइ स्तर के पुलिस अधिकारी व रेवेन्यू से जुड़े अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है