15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गोविंदपुर में दुकानदार से एक लाख 90 हजार के जेवर ठगे

गोविंदपुर बाजार स्थित शोभा ज्वेलर्स से संचालक को झांसा देकर बुधवार को एक ठग फिल्मी स्टाइल में एक लाख 90 हजार के सोने के जेवर लेकर फरार हो गया.

ठग ने गोविंदपुर बाजार स्थित शोभा ज्वेलर्स को बनाया निशानापास के ही गद्दा दुकानदार को चाचा बताकर दिया झांसा

गोविंदपुर.

गोविंदपुर बाजार स्थित शोभा ज्वेलर्स से संचालक को झांसा देकर बुधवार को एक ठग फिल्मी स्टाइल में एक लाख 90 हजार के सोने के जेवर लेकर फरार हो गया. इस संबंध में दुकान के संचालक निखिल बर्मन ने गोविंदपुर थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर में शादी होने बाद कहकर मंगाये जेवर

मिली जानकारी के अनुसार उक्त ठग जेवर दुकान में जाने से पहले बगल के गद्दा दुकान पर गया और घर में शादी होने की बात कहकर उसने दो गद्दे बनाने का आर्डर दिया. पांच सौ रुपये एडवांस भी दिये. इसके बाद ठग शोभा ज्वेलर्स में गया और घर में शादी की बात बताते हुए एक सेट झुमका एवं सोने का दो चेन दिखाने को कहा. दुकानदार निखिल बर्मन ने उससे कहा कि उनके पास उक्त जेवर उपलब्ध नहीं हैं, वह कहें तो धनबाद से लाकर दे सकते हैं. इसपर ठग ने निखिल को 500 रुपये एडवांस दिये और कहा कि वह बगल में गद्दा दुकान में गद्दे बनवा रहा है. तब तक धनबाद से जेवर लाकर दें. इसके बाद निखिल ने धनबाद से दो सोने की चेन व एक झुमका लाकर उस व्यक्ति को दे दिया. तब ठग ने कहा कि गद्दा दुकान उसके चाचा की है, उन्हें जेवर दिखाकर आता हूं. कुछ देर बाद जब वह नहीं लौटा तो निखिल ने गद्दा दुकानदार से पूछताछ की. गद्दा दुकानदार ने बताया कि उक्त व्यक्ति से उनका कोई रिश्ता नहीं है. यह सुन निखिल को ठगे जाने का पता चला और गोविंदपुर थाना जाकर मामले की शिकायत की. गोविंदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली पर उक्त ठग का कोई पता नहीं चल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel