हंटरगंज. प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को शिव मंदिर पूजा समिति की बैठक हुई. जिसमें मंदिर के रख-रखाव, विकास, स्वच्छता, पेयजल, रंगाई व श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसे लेकर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अमन कुमार को अध्यक्ष, पवन कुमार, पीयूष गुप्ता को उपाध्यक्ष, अरविंद प्रसाद, अशोक रजक को कोषाध्यक्ष, ऋषभ गुप्ता को सचिव, राजदीप कुमार को उप सचिव चुना गया. वहीं कार्यकारिणी के सदस्यों में अमित कुमार, पीयूष गुप्ता, गौतम गुप्ता, राजशेखर चौरसिया, प्रभात चौरसिया, रौशन गुप्ता, गंगा अग्रवाल, जितेंद्र प्रजापति, प्रदीप कुमार स्वर्णकार, राहुल चंद्रवंशी आदि शामिल किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

