मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन भर रही फॉर्म आजीविका समूह के गठन में भी आयी तेजी, महिलाओं को किया जा रहा जागरूक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री रोजगार योजना से शहरी क्षत्रों में महिलाओं का रूझान बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पोर्टल खुलने के दो दिनों के अंदर 40 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है. रोजगार की प्रथम किस्त दस हजार की आर्थिक सहायता के लिये महिलाएं जागरूक हो गयी हैं. जो महिलाएं शहरी क्षेत्र में चल रहे आजीविका समूह से नहीं जुड़ी हुई हैं, वह पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर रही हैं. अब रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने की महिलाओं में प्रेरणा जगी है. अधिकतर महिलाएं सिलाई केंद्र और ब्यूटी पार्लर खोलने के लिये आवेदन कर रही हैं. इन दिनों शहरी क्षेत्रों में आजीविका समूह के गठन में भी तेजी आ गयी है. सभी वार्डों में रोज तीन से चार समूह का गठन हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोज 20 जगहों पर हो रहा संवाद ग्रामीण क्षेत्र में जीविका की ओर से रोज करीब 20 जगहों पर संवाद किया जा रहा है. इसके माध्यम से महिलाओं को इस योजना की जानकारी दी जा रही है. महिलाओं कासे इस योजना का लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके अलावा समूह की दीदियां भी अन्य महिलाओं को फॉर्म भरने के लिये प्रोत्साहित कर रही हैं. जीविका की डीपीएम अनीशा ने बताया कि सरकार की इस योजना का लाभ दिलाने के लिये जीविका की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समूह का गठन किया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन के लिये भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

