पूजा आयोजक करा रहे मूर्तियों की करा रहे बुकिंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. इन दिनों शहर के मूर्ति बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. हरिसभा, मालीघाट और साहू रोड जैसे प्रमुख इलाकों में मूर्ति विक्रेताओं की दुकानों पर पूजा आयोजक मूर्ति को देखने और बुकिंग के लिये पहुंच रहे हैं. दुकानों पर विश्वकर्मा की मूर्तियों का चयन कर मोल-भाव किया जा रहा है. इस बार बाजार में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों की कीमत 50 से लेकर चार हजार तक है. मूर्ति विक्रेताओं के अनुसार, कारखानों में पूजा करने वाले लोग 500 से दो हजार तक की कीमत वाली मूर्तियों को अधिक पसंद कर रहे हैं. मूर्ति विक्रेता राजेश पंडित ने बताया कि पिछले दो दिनों से खरीदारों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. लोग अपनी पसंद की मूर्तियों के लिए बयाना दे रहे हैं. इस बार बाजार पिछले साल की तुलना में अधिक उत्साहजनक दिख रहा है. उम्मीद है कि इस बार मूर्ति की खरीदारी में तेजी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

