31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त

प्रतिनिधि, खूंटी.

होली के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिले के अधिकारियों का होली को लेकर अवकाश स्थगित कर दिया

प्रतिनिधि, खूंटी.

होली के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिले के अधिकारियों का होली को लेकर अवकाश स्थगित कर दिया गया है. बिना उपायुक्त या एसपी की स्वीकृति के किसी को भी अवकाश नहीं दिया जायेगा. त्योहार के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. खूंटी प्रखंड क्षेत्र में कुल 20 दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया है. मुरहू और अड़की प्रखंड में आठ-आठ, कर्रा में 10, तोरपा में 11 और रनिया प्रखंड में चार दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. वहीं जिला कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कंट्रोल रूप में तीन अलग-अलग पालियों में छह-छह दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. वहीं जिला कंट्रोल रूप में का दूरभाष संख्या 9471771101 और 9262998530 को जारी किया गया है. कंट्रोल रूप में 13 मार्च से 15 मार्च के रात दस बजे तक सक्रिय रहेगी. उपायुक्त लोकेश मिश्र और एसपी अमन कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर होली के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए निरोधात्मक प्रतिबंध, गुप्त सूचनाओं का संग्रह करने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं प्रतिदिन का खैरियत रिपोर्ट देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें