कपड़ा, आभूषण की दुकान से लेकर लग्न बाजार में खरीदारों की उमड़ रही भीड़
– पसंद के आगे फीके पड़ रहे दाम, सूट, लहंगा व पगड़ी की जमकर हो रही खरीदारीमुंगेरवैवाहिक मौसम की शुरूआत हो चुकी है और बैंड, बाजार व बारात की धूम मची है. वहीं शादी की चमक से बाजार भी दमक उठा है. कारोबारियों से लेकर जिन घरों में मांगलिक कार्यक्रम है सभी खुश है. आलम यह है कि कपड़ा, ब्रांडेड शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, आभूषण दुकान के साथ लग्न बाजार बेकापुर ( परसट्ठा पट्टी ) से लेकर फूलों की दुकान पर खरीदारों की भीड़ लगी है. कारोबारी उनको संतुष्ठ करने में जुटे हुए है. यही कारण है कि बाजार में लोगों की खूब चहल पहल दिखायी दे रही है.
क्वालिटी के अनुसार लहंगा, शेरवानी के दाम, दुपट्टों का प्रचलन बढ़ा
दूल्हे की शेरवानी व सूट तैयार करवाने और रेडीमेड शेरवानी व सूटी की खरीदारी तेज हो गयी है. जैन धर्मशाला के समीप स्थित मान्यवर शो-रूम संचालक पंकज कुमार ने बताया कि आजकल शादियों में दूल्हे राजा डिजाइनर शेरवानी की मांग करते हैं. उनमें मिरर वर्क, एम्ब्राइडरी, जाल वर्क, गोल्डन और व्हाइट कलर की शेरवानी व सूट पसंद कर रहे हैं. मान्यवर में उनकी पंसदों का रेंज उतारा है. इधर विभिन्न शो-रूम में रेडीमेड सूट की जमकर खरीदारी हो रही है. इस बार सीजन में शेरवानी की रेट 8 हजार से 25 हजार तक है.दुल्हन के लिए सबसे अधिक लहंगा की हो रही डिमांड
विवाह वाले घरों में कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है. दुल्हन के लिए जहां लहंगा की खरीदारी की जा रही है. वहीं विदाई में देने के लिए विभिन्न वैराइटी व डिजाईन की साड़ियों की खरीदारी हो रही है. बेकापुर में श्रीवस्त्रालय के संचालक संजय चमड़िया ने बताया कि जॉर्जट, सिल्क के साड़ियों की डिमांड है. जबकि जरदोजी व स्टोन के साथ साथ मोती की जड़ाई वाली लहंगा कुछ महंगी है. हमारे यहां 8 हजार से 50 हजार के रेंज का लहंगा उपलब्ध है. इधर बाजार में शादी विवाह के मौसम में दुपट्टों का प्रचलन भी ज्यादा हो रहा है. जमकर दुपट्टों की खरीदारी हो रही है. हर कपड़े दुकान में खरीदारों की भीड़ लगी हुई है.इलेक्ट्रॉनिक, आभूषण व किराना दुकान में खरीदारी की रफ्तार तेज
बेटियों को शगुन में ले जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक दुकान के साथ ही आभूषण दुकान में खरीदारी तेज हो गयी है. ठंड रहने के बावजूद इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में कूलर, एसी व फ्रिज की खरीदारी हो रही है. जबकि वाशिंग मशीन, ओवन की खरीदे जा रहे है. वहीं वर्तन सेट की भी जमकर खरीदारी हो रही है. फर्नीचर के दुकान पर खरीदारी के साथ ही बुकिंग तेज हो गयी है. आभूषण दुकान में बुकिंग व खरीदारी दोनों जारी है. मंगलसूत्र, चेन, चूड़ी, कंगन, हार, नथिया, झुमका, पायल, अंगूठी की लोग खरीदारी कर रहे है. बेकापुर तनिष्क शोरूम के मैनेजर वरूण कुमार ने बताया कि हर वर्ग के लिए यहां सोने, चांदी व डायमंड बिक्री के लिए रखा गया है. इधर किराना दुकान में भी खान-पान के लिए समानों की खरीदारी हो रही है.दमक उठा का फूलों का बाजारलग्न के मौसम में फूलों के बाजार में भी रौनक लौट आई है. दुल्हा गाड़ी सजाने से लेकर मंडप सजाने के तक की बुकिंग तेज हो गयी है. फूल बाजार में एक दर्जन से अधिक दुकानें है. जहां पर हर दिन अपराह्न 2 बजे के बाद एक दर्जन से अधिक दुल्हा वाहन सजता हुआ देखा जाता है. जबकि फूलों की खरीदारी भी जमकर हो रही है.
—————————————————–बॉक्स—————————————————-80 प्रतिशत होटल, मैरेज हॉल व धर्मशाला बुक
मुंगेर : वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर शहर के 80 प्रतिशत होटल, मैरेज हॉल, धर्मशाला बुक है. कैटरिंग संचालकों की भी बुकिंग फूल है. टेंट, पंडाल, हलवाई व कैटरिंग एक साथ बुक किये जा रहे है. कई मैरेज हॉल संचालक तो पूरी व्यवस्था की एक साथ पैकेज बुकिंग कर रखा है. यानी शादी के लिए सिर्फ दोनों परिवार को वहां पहुंचना है और वैवाहिक कार्यक्रम की शुरूआत हो जायेंगी. न रहने का टेंशन और न ही खाने व खिलाने तथा सजावट का टेंशन. अतिशबाजी भी सभी व्यवस्था उनकी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

