13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा की मुख्य सड़क पर नाले का पानी, नारकीय स्थिति से लोग बेहाल

पूर्णिया गोला चौक से लेकर स्टेट बैंक एडीबी तक सड़क पर गंदा पानी बह रहा है.

मधेपुरा मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में नाले की समस्या अब आम लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. सहरसा-मधेपुरा जाने वाली मुख्य सड़क, वार्ड नंबर छह, पुराना बस स्टैंड से लेकर एसबीआई एडीबी तक नाले का गंदा पानी बहकर जमा हो गया है. इससे सड़क पर लोगों की आवाजाही और दुकानदारों का कारोबार दोनों प्रभावित है. नाले से उठ रही बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. नगर परिषद और जिला प्रशासन की लापरवाही से स्थिति लगातार बिगड़ रही है. नाले का पानी ओवरफ्लो होकर कई दुकानदारों के घरों तक में घुस गया है. पूर्णिया गोला चौक से लेकर स्टेट बैंक एडीबी तक सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. नाले की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं. – दुकानदार और राहगीर परेशान – बिना बारिश के ही शहर की मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. दुकानदारों और राहगीरों ने कहा कि नगर परिषद की अदूरदर्शिता के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. स्टेशन चौक के पास भीरखी नदी की ओर और जयपालपट्टी चौक के पास अधूरा बना ड्रेनेज पानी के बहाव को रोक देता है, जिससे नाले का पानी मुख्य सड़क पर फैल रहा है. दुकानदारों ने कहा कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे. – संक्रमण का खतरा – गंदे पानी और दुर्गंध से लोगों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित है. ग्राहक दुकान पर ठहरना नहीं चाहते. लोग आशंका जता रहे हैं कि डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं. फोटो- मधेपुरा 54- मोहल्ले का जायजा लेती विनीता भारती विनीता भारती ने सुनी लोगों की परेशानी प्रतिनिधि, मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 04 के रजक बस्ती की स्थिति और भी खराब है. यहां सैकड़ों घरों के आगे न तो रास्ता है और न ही सुविधा. रविवार को मौके पर पहुंची पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी शहर की ऐसी हालत देखना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ शहर को लूटने का काम किया है. खुले नाले से रोज लोग घायल हो रहे हैं और बच्चे-बुजुर्ग गंदगी से बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक नगर परिषद का विकास नहीं होगा तब तक वे चुप नहीं बैठेंगी. उन्होंने कहा कि धोबी टोला वार्ड नंबर 04 में भी अधूरी सफाई के बाद नाले का ढक्कन खुला छोड़ दिया गया है. दो दिन पहले यहां एक व्यक्ति नाले में गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. नगर परिषद से जल्द समाधान की मांग की गई है, अन्यथा लोग आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel