12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : संज्ञा समिति के सदस्यों की हुई बैठक में लिये गये कई निर्णय

रविवार को संज्ञा समिति गया धाम के अंतर्गत चलने वाला संज्ञा समिति जिला जहानाबाद की कार्यकारिणी एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों के साथ एक वृहत बैठक का आयोजन किया गय

जहानाबाद नगर. रविवार को संज्ञा समिति गया धाम के अंतर्गत चलने वाला संज्ञा समिति जिला जहानाबाद की कार्यकारिणी एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों के साथ एक वृहत बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष स्वामी चंद्रेश दास, उपाख्य चंद्रेश कुमार मिश्रा ने किया. जबकि बैठक में केंद्र की ओर से राजेश कुमार मिश्रा सचिव संज्ञा समिति केंद्रीय कमेटी गया, प्रतिनिधि के रूप में वहां उपस्थित थे. बैठक में संज्ञा परिवार से कुल 42 लोगों की उपस्थिति थी जो कि बहुत ही उत्साहवर्धक रही. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, पूर्व के कमेटी का प्रस्ताव, कमेटी के गठन का प्रस्ताव था जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया. संज्ञा समिति जहानाबाद का अपनी बैंक खाता खोलने के संबंध में इसके लिए इंडियन बैंक आफ जहानाबाद से संपर्क कर वहां संज्ञा समिति के नाम से खाता खोला जायेगा जिसमें की अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता खुलेंगे. उस खाते के संचालन में दो व्यक्ति का रहना अनिवार्य होगा, इस प्रकार का प्रस्ताव लिया गया. खाता खोलने के लिए केंद्रीय कमेटी गया धाम से कमेटी के नाम का पैन कार्ड और खाता खोलने की अनुमति का एक पत्र जहानाबाद की कमेटी को प्रदान किया जाएगा इसके लिए केंद्रीय कमेटी गया धाम के सचिव ने आश्वासन दिया कि हम केंद्रीय कमेटी से बात करके तथा शीघ्र पत्र भिजवाने का काम कर लेंगे, तदुपरांत खाता खोल दिया जायेगा. संज्ञा परिवार सम्मेलन करने पर विचार प्रभु दास जी उपाध्यक्ष का प्रस्ताव के आलोक में यह निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर मदन मोहन मालवीय एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के अवसर पर संज्ञा परिवार का एक सम्मेलन किया जाए. अध्यक्षता कर रहे स्वामी चंद्रेश दास ने संज्ञा समिति के लिए नि:शुल्क कार्यालय के लिए एक हॉल जो कि सभी सुविधा से युक्त है, देने का प्रस्ताव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel