केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के काझा बनिया पट्टी गाव में बीती देर शाम असामाजिक तत्व ने एक व्यक्ति के घर में जबरन पेट्रोल छिडक कर आग लगादी जिसमें लाखों रुपए का सामान जलाकर राख हो गया. मामले को लेकर अग्निपीड़ित 55 वर्षीय पुत्र उमेश महलदार ने 7 व्यक्ति के विरुद्ध केनगर थाना में आवेदन देकर आरोपी बनाया है. पीड़ित गृहस्वामी ने दिए आवेदन पत्र में पुलिस को बताया कि तीन कमरे वाले घर में दो भर वजन के सोने का जेवरात , 30 भर चांदी के जेवरात, किराना दुकान का सारा समान एवं अन्य लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गये. हमलावरों के आने के बाद हम सभी परिवार के लोग किसी तरह जान बचा कर भागे. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि अग्नि पीड़ित द्बारा आवेदन दिया गया है जिसके लिए जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

