सरायकेला. सरना धर्मकोड को मान्यता दिये बिना जनगणना नहीं करने की मांग को लेकर झामुमो ने जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो ने अविलंब सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम पर डीसी नितिश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सरना धर्म कोड को बिना मान्यता दिये जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है. जब तक केंद्र सरकार सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं देती है, तब तक जातिगत जनगणना का विरोध किया जायेगा. मौके पर विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो, गणेश महाली, गणेश चौधरी, भोला महांती, कृष्णा बास्के, लालबाबू सरदार थे. विधायक दशरथ गागराई व सविता महतो ने कहा कि वर्ष 2020 में ही झामुमो सरकार ने विशेष सत्र आयोजित कर आदिवासी धर्म कोड को लेकर प्रस्ताव पारित कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है