चांडिल.
नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को चांडिल स्थित वन क्षेत्रीय कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन कर रेंजर शशि प्रकाश को ज्ञापन सौंपा. जंगली हाथियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने चांडिल कॉलेज मोड़ से क्षेत्रीय कार्यालय तक पैदल मार्च कर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. मालूम हो कि अनुमंडल के ग्रामीण जंगली हाथियों के बढ़ते उत्पात से परेशान हैं. जंगली हाथी खेतों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोगों की जान भी ले रहे हैं.हाथियों के निराकरण के लिये झारखंड में सुविधा नहीं : तरुण
आंदोलन में शामिल जेएलकेएम के तरुण महतो ने रेंजर शशि प्रकाश से वार्ता की. उन्होंने कहा कि बंगाल में हाथियों के निराकरण के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं. लेकिन झारखंड में क्यों नहीं. यहां प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण और सुरक्षा के उपाय नहीं किया जा रहा है. जेएलकेएम पार्टी उनकी लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे इस मुद्दे को सड़क से सदन तक ले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

