सरायकेला. सरायकेला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ में सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने कुचाई, खरसावां व चांडिल थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाते हुए चार महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. साथ ही 650 किलो जावा-महुआ को नष्ट कर दिया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि होली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि छापेमारी अभियान की भनक लगते ही संचालक मौके से फरार हो गये. अवैध महुआ शराब भट्ठी के संचालकों का पता लगाकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
गोपालपुर जंगल से महुआ शराब की भट्ठी ध्वस्त, हड़कंप
राजनगर. राजनगर थाना में एसपी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाते हुए थाना प्रभारी चंचल कुमार ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. बीते रविवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व गोपालपुर गांव के जंगल किनारे अवैध महुआ शराब भट्ठी को तोड़ कर करीब पांच ड्राम में 250 किलोग्राम जावा-महुआ नष्ट किया गया. पुलिस के अभियान से संचालकों में हड़कंप मच गया है.
ओडिशा से राजनगर में सप्लाई हो रही शराब:
जानकारी के मुताबिक, अर्जुनबिला, डाडी विश्राम, बोड़ामतालिया, बाना समेत कई गांवों में जंगल किनारे या नदी-नाला किनारे महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. वहीं से शराब बनारक गांव-गांव में आपूर्ति की जा रही है. राजनगर के कई गांवों में अवैध महुआ शराब की आपूर्ति ओडिशा से की जाती है.आसनबनी में पुलिस ने तोड़ी शराब भट्ठी, 200 किलो जावा-महुआ नष्ट
चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव के जंगल किनारे से पुलिस ने अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें सतनाला डैम के समीप जंगल में देसी महुआ शराब भट्ठी को तोड़कर नष्ट कर दिया. अभियान में 200 किलो जावा-महुआ व शराब चुलाई में प्रयुक्त सामग्री को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी दिलसन बिरुवा ने बताया कि अवैध शराब चुलाई व बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है