12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर मंडल कारा में चला सर्च अभियान

रात करीब 2 बजे डीएम व एसपी मुंगेर मंडल कारा पहुंचे

मुंगेर . आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार की देर रात जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में मुंगेर मंडल कारा में छापेमारी की गयी. हालांकि इस दौरान मंडलकारा से किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ. बताया गया कि रात करीब 2 बजे डीएम व एसपी मुंगेर मंडल कारा पहुंचे और बारी-बारी से एक-एक सेल में सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन कोई आपत्ति जनक वस्तु अथवा मोबाइल की बरामदगी नहीं हुई. ————————————————————- दिव्यांग बोर्ड में 83 दिव्यांगों का हुआ जांच फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 18. जांच करते अस्पताल उपाधीक्षक मुंगेर : सदर अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने किया. इस दौरान कुल 83 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की जांच की गयी. दिव्यांग बोर्ड में हड्डी विशेषज्ञ डॉ निरंजन द्वारा हड्डी के कुल 53 दिव्यांगों की जांच की गयी. जबकि फिजिशियन डॉ रमन कुमार द्वारा सामान्य दिव्यांगता के कुल 14 दिव्यांगों की जांच की गयी. नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनुराग द्वारा ने 12 दिव्यांगों की जांच की गयी. जबकि ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रजनीश रंजन द्वारा कान व गले के कुल 4 दिव्यांगों की जांच की गयी. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि दिव्यांगों को 15 दिनों के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel