9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : संजय चौबे बने अध्यक्ष, नीरज संदवार सचिव

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सत्र 2025-27 की चुनाव प्रक्रिया पूरी, अध्यक्ष सहित सभी निर्विरोध घोषित

चाईबासा.

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 के चुनाव के तय कार्यक्रम के तहत रविवार को रवींद्र भवन में दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच व वापसी की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी अनिल कुमार अग्रवाल की ओर से नाम वापस ले लिया गया. इसके बाद इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे अध्यक्ष पद के दावेदार संजय चौबे सहित सभी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित कर दिये गये. घोषणा के मुताबिक, राजीव खिरवाल व दुर्गेश खत्री को उपाध्यक्ष, नीरज संदवार को सचिव, विवेक कुमार सिन्हा व गोविंदा खेतान को संयुक्त सचिव, मुकेश पोद्दार को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं 10 कार्यकारिणी पद पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अनिल कुमार अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद रोशन अग्रवाल, पीयूष गोयल, निशान चौबे, गोपाल दाहिमा, आंचल पसारी, राकेश अग्रवाल, विकास कुमार शर्मा, अभिषेक मिश्रा, सौरभ कुमार गुप्ता व निशा केडिया को भी निर्विरोध घोषित कर दिया गया. शेष 04 सदस्य निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किये जायेंगे, जिनमें दो सदस्य चाईबासा शहर से, एक सदस्य चक्रधरपुर अनुमंडल से व एक सदस्य जगन्नाथपुर अनुमंडल से मनोनीत होंगे. संभावना जतायी जा रही है कि नवनिर्वाचित कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को छह सितंबर को पिल्लई टाउन हॉल में शपथ दिलायी जायेगी.

ये रहे उपस्थित :

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी, चुनाव अधिकारी पंकज कुमार चिरानिया, बाबूलाल विजयवर्गीय ट्रस्टी सह पूर्व अध्यक्ष अनिल खिरवाल ,आजीवन ट्रस्टी सह निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश, आजीवन ट्रस्टी सह कार्यकारी अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल,आजीवन ट्रस्टी सह कानूनी सलाहकार आनंद वर्धन प्रसाद पूर्व उपाध्यक्ष सिद्ध गोपाल अग्रवाल, शिबूलाल अग्रवाल, विकास गोयल, वरिष्ठ सदस्य पवन कुमार अग्रवाल, किशन खिरवाल , मनीष कुमार राम, अमित जायसवाल, प्रताप कटिहार अमित रुंगटा सरदार, जसपाल सिंह भमरा, अनूप जोशी, पिंटू अग्रवाल, आदित्य शारदा, नितिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं चुनाव सहयोगी उपस्थित थे.

नवनिर्वाचित कार्यसमिति से मिले मंत्री दीपक बिरुवा :

इधर, इस इस चुनाव में अध्यक्ष संजय चौबे सहित निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से मंत्री दीपक बिरुवा ने रवींद्र भवन में भेंट कर निर्वाचित कार्यसमिति को पुष्पगुच्छ देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यसमिति सदस्यों के साथ अनुभव साझा करते हुए व्यापारियों एवं उद्यमियों के हित में कार्य करने एवं समस्याओं का सामना करने की सलाह दी. मंत्री ने कार्यकारिणी पद पर निर्वाचित सदस्यों को चेंबर के हित व मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही. कहा कि चाईबासा चेंबर हमेशा सरकार, प्रशासन और व्यापारी के बीच सेतु का काम करते हुए समस्याओं को संबंधित विभाग तक पहुंचाता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड एवं कोल्हान के व्यापारियों और उद्यमियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel