Samastipur News:दलसिंहसराय : उजियारपुर विधानसभा में 3,08,939 मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1,65,296 पुरुष व1,43,643 महिला मतदाता शामिल हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के 7,018 व दिव्यांग मतदाता 1,144 हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 367 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं. इसमें उजियारपुर, दलसिंहसराय प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केन्द्र शामिल हैं. निर्वाचन प्रबंधन के लिए उजियारपुर प्रखंड में एक सेक्टर पदाधिकारी, जबकि दलसिंहसराय प्रखंड में 28 सेक्टर पदाधिकारी व 13 सहायक पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. इसी तरह विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में 338 मतदान केन्द्र हैं. इसमें विभूतिपुर 282 व दलसिंहसराय प्रखंडों के 41 व नगर परिषद दलसिंहसराय के 15 केन्द्र शामिल हैं. विभूतिपुर प्रखंड में 29 सेक्टर पदाधिकारी तैनात हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 2,74,491 है. इसमें 1,27,896 पुरुष और 1,46,591 महिला मतदाता हैं. विशेष श्रेणियों में सेवा मतदाता 292, युवा मतदाता 5,512 व 85 वर्ष से अधिक आयु के 1,034 व दिव्यांग मतदाता 1,918 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

