22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 497 प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद

Salaries of 497 district principals stopped

मामला अब तक यू- डाइस प्लस नहीं भरने का

-जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित स्कूलों के एचएम से किया स्पष्टीकरण

फोटो:- जिला शिक्षा कार्यालय, नालंदा

बिहारशरीफ. सत्र 2023- 24 के क्रियान्वयन के लिए जिले के 497 स्कूलों के द्वारा अब तक यू- डाइस प्लस नहीं भरा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा ऐसे सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन भी बंद कर दिया गया है. अब तक यू- डाइस प्लस नहीं भरने वाले स्कूलों में जिले के बड़ी संख्या में सरकारी प्रारंभिक स्कूलों से लेकर मध्य, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नाम शामिल हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि जिले के इन विद्यालयों को बार-बार उसे भरने का निर्देश देने के बावजूद अब तक इनके द्वारा यू नाइस प्लस नहीं भरा गया है. भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष सभी तरह के विद्यालयों से आंकड़ा संग्रह प्रपत्र के माध्यम से विद्यालय आधारित महत्वपूर्ण आंकड़ों का संग्रह कराया जाता है. इसके आधार पर ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं बजट सूत्रण तथा विभिन्न तरह की योजनाओं की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. विभिन्न पत्रों, स्मार पत्रों एवं अनेक बार दूरभाष पर स्मारित करने के बावजूद भी इन सभी विद्यालयों के द्वारा अद्यतन आकड़ा भारत सरकार के वेबपोर्टल पर उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के कार्य के प्रति लापरवाही , स्वेच्छाचारिता एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना मानते हुए उन पर दण्डात्मक कार्रवाई की गई है. उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर तीन दिनों के भीतर अपने-अपने विद्यालयों का यू- डाइस प्लस प्रपत्र विभाग के पोर्टल पर भरने का सख्त निर्देश दिया है. समय पर कार्य पूर्ण न करने तथा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा.

यू- डाइस नहीं भरने वाले विद्यालयों का प्रखंड बार ब्यौरा:-

प्रखंड का नाम— विद्यालयों की संख्या

अस्थावां———23

बेन————– 11

बिहारशरीफ—– 90

बिन्द————03

चंडी———— 17

एकंगरसराय—– 18

गिरियक———- 54

हरनौत————-09

हिलसा————-04

इस्लामपुर———-01

करायपरशुराय—— 36

कतरीसराय———09

नूरसराय———— 62

रहुई—————- 27

राजगीर————- 18

सरमेरा—————23

सिलाव————— 57

थरथरी—————- 31

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel