लागातार अर्जी लगाने के बाद भी नहीं बनी बात तो लिया निर्णय औरंगाबाद नगर. सेवा नियमित, वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर सरकार एवं अधिकारियों के समक्ष लगातार अर्जी लगाने पर भी जब बात नहीं बनी तो कार्यपालक एवं आइटी सहायकों द्वारा सामूहिक अवकाश व भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. इस बार बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ व बिहार राज्य आइटी सहायक सेवा संघ द्वारा आंदोलन संयुक्त रूप से करने का निर्णय लिया गया है, जो बिहार राज्य आइटी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया जायेगा. राज्य कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में बिहार राज्य आइटी सहायक संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला सचिव रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से आंदोलन की सूचना जिलाधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारियों को दी है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय संघ द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में दुर्गा पूजा के उपरांत कार्यालय खुलते ही तीन व चार अक्तूबर को सभी विभागों में कार्यरत आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे. इसके उपरांत छह अक्तूबर से सभी कर्मी भूख हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर लगातार अधिकारी एवं सरकार के समक्ष गुहार लगाया गया, परंतु हमारी मांगों पर इसी तरह की पहल नहीं की गयी. ऐसी स्थिति में सभी विभागों में कार्यरत आईटी एवं कार्यपालक सहायकों में आक्रोश व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

