नावानगर
. स्थानीय थाना क्षेत्र के धनबखरा गांव निवासी रामचंद्र सिंह के खाता से चालीस हजार रुपया उड़ा लिया गया है.इसको लेकर पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है.दिए गए आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि 31 अगस्त रविवार को नावानगर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम के अंदर रुपया निकालने गया था. जिसमें मेरा एटीएम बैंक के एटीएम मशीन में फंस गया.जिसमें मौजूद व्यक्ति ने मेरा सारा डिटेल कर लिया और इंडियन बैंक के कर्मचारी से बात करने की बात कह वहां से फरार हो गया.उसके जाने के बाद मेरे मोबाइल पर चार बार में चालीस हजार रुपए निकलने का मैसेज आया है.इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है.आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

